आरा-सासाराम रेलखंड पर 4 अप्रैल से चलेगी दो जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें, डीडीयू के बदले भभुआ तक ही चलेगी पैसेंजर स्पेशल

फाइल फोटो

पीरो-बिक्रमंगज-नोखा-सासाराम-भभुआ रोड के रास्ते आरा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच चलने वाली 54271/54272 पैसेंजर ट्रेन को आरा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के स्थान पर आरा और भभुआ रोड के बीच 03618/03617 आरा-भभुआ रोड-आरा पैसेंजर स्पेशल के रूप में परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है.

इन ट्रेनों का परिचालन 4 अप्रैल से पुनर्बहाल किया जा रहा है. 03618 भभुआ रोड-आरा पैसेंजर स्पेशल 4 अप्रैल से भभुआ रोड से शाम 7.05 बजे खुलकर रात 8.45 बजे सासाराम रुकते हुए देर रात्रि 1.15 बजे आरा पहुंचेगी. वापसी में 03617 आरा-भभुआ रोड पैसेंजर स्पेशल 5 अप्रैल से आरा से दिन के 1 बजे खुलकर शाम 4.20 बजे सासाराम रुकते हुए शाम 6 बजे भभुआ रोड स्टेशन पहुंचेगी. अप एवं डाउन में यह स्पेशल पैसेंजर ट्रेन आरा और भभुआ रोड के बीच सभी छोट-बड़े स्टेशनों पर रुकेगी.

इसी तरह आरा और सासाराम के बीच परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 54273/54274 आरा-सासाराम-आरा पैसेंजर को स्पेशल ट्रेन 03619/03620 आरा-सासाराम-आरा पैसेंजर स्पेशल के रूप में 05 अप्रैल से अगले आदेश तक पुनर्बहाल किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 03619 आरा-सासाराम पैसेंजर स्पेशल 5 अप्रैल से आरा से 02.30 बजे खुलकर 03.22 बजे पीरो, 03.50 बजे बिक्रमगंज रूकते हुए 05.55 बजे सासाराम पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03620 सासाराम-आरा पैसेंजर स्पेशल 5 अप्रैल से सासाराम से 07.25 बजे खुलकर 08.18 बजे बिक्रमगंज, 08.44 बजे पीरो रूकते हुए 11.20 बजे आरा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल आरा और सासाराम के बीच लगभग सभी छोट-बड़े स्टेशनों पर रूकेगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here