रोहतास में शुरू हुआ सड़क सुरक्षा माह, डीएम ने हरी झंडी दिखा जागरूकता रथ को किया रवाना

समाहरणालय में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना करते डीएम धर्मेन्द्र कुमार

सोमवार को 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान का शुभारंभ किया गया. दोपहर बाद सासाराम समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने डीटीओ मोहम्मद जियाउल्लाह की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. इस वर्ष ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ के थीम पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आम-जनमानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा.

Ad.

इस मौके पर डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक महीने तक जिले में लोगों को परिवहन नियमों का अनुपालन एवं सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक किया जाएगा. नियमों की अनदेखी और वाहन परिचालन में लापरवाही बरतने के कारण अधिकांश सड़क हादसे होते हैं. इसके लिए वाहन चालकों को सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है. सरकार से प्राप्त निर्देशों के तहत जिले में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सुरक्षित परिवहन के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

डीटीओ मोहम्मद जियाउल्लाह ने बताया कि जागरुकता रथ जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंंडों में जाकर लोगों को सजग करेंगा. जिसमें जिला स्तर पर हर दिन विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के साथ वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा. जिले में 18 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह के दौरान होर्डिंग्स और बैनर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान सघन वाहन जांच, हेलमेट जांच के अलावे सरकारी विद्यालयों में पेंटिग एवं स्लोगन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियों के माध्यम से भी उन लोगों को जागरूक करने की योजना बनाई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here