रोहतास जिले में दाल कालाबाजारी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. निर्धारित दर पर दाल की बिक्री पर सतत निगरानी रखी जाएगी. जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने इसकी जिम्मेदारी तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को दी है. डीएम ने कहा है कि तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को स्टॉक होल्डर्स के पास भंडारित दाल के भंडार प्रकटीकरण एवं दाल के मूल्य की निगरानी के लिए विशेष आवश्यक निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारियों अपने-अपने अनुमंडल अंतर्गत सभी दाल के मिलरों, व्यापारियों एवं आयातकों को उनके पास भंडारित दाल की मात्रा एवं मूल्य पर सतत निगरानी रखेंगे.