सावधान! अभी भी नहीं पकड़ा गया है तेंदुआ, आखिरी बार डालमियानगर में आया नजर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; सावधानी बरतने की अपील

डालमियानगर स्थित रोहतास इंडस्ट्रीज के बंद पड़े चीनी मिल में शुक्रवार की सुबह तेंदुआ दिखने के बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरे दिन लगी रह. भागने के सभी रास्तों को जाली व पिंजड़े लगा दिया गया है. जांच के दौरान बगल के मॉडल स्कूल के बाहरी सीसीटीवी में बुधवार रात तेंदुआ का फोटो मिलने की बात कही जा रही है. बंद पड़े चीनी मिल के गार्ड ने सुबह 6.30 बजे तेंदुआ को कारखाना परिसर में विचरण करते देखा. उसने तत्काल इसकी सूचना परिस्मापन में चल रहे रोहतास उद्योग के स्थानीय प्रभारी एआर वर्मा को दी. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को दी.

सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची. टीम ने तेंदुआ के पैर के निशान को देखकर आश्वस्त हो गई की तेंदुआ उद्योग समूह में प्रवेश किया है. डीएफओ मनीष कुमार वर्मा स्वयं बंद रोहतास उद्योग परिसर पहुंचकर पूरे अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. वन विभाग की सात टीमों के अलावे पटना वन विभाग व पटना चिड़ियाखाना विशेषज्ञों की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई है. बंद कारखाना में जंगल उग आए हैं. जिसके कारण रेस्क्यू में परेशानी हुई. तेंदुए के रेस्क्यू ऑपरेशन पूरे दिन जारी रहा. जब तक तेंदुआ नही पकड़ा जाता तब तक अभियान जारी रहेगा. इसको लेकर मौके पर पुलिस भी तैनात की गई है. वन विभाग पूरे इलाके में माइकिंग कराकर लोगों को सावधान रहने के साथ सूचना मिलने पर विभाग को सूचित करने को कहा है. वनपाल अमित कुमार के अनुसार, सुबह से तेंदुआ के रेस्क्यू को ऑपरेशन जारी है. इसमें पटना की टीम भी शामिल है. बंद पड़े चीनी मिल परिसर के तेंदुआ के भागने के सभी रास्तों पर जाल बिछाया गया है. उन्होंने कहा कि जाल और पिंजरे लगा दिए गए हैं. जब तक तेंदुआ को पकड़ा नहीं जाता. तब तक अभियान जारी रहेगा.

डीएफओ ने कहा कि कैमूर वाइल्डलाइफ सेंचुरी से एक तेंदुआ जो बाहर आ गया था. जो आज डालमियानगर बंद पड़ी फैक्ट्री में जंगल का स्वरूप लिए क्षेत्र में पाया गया. तेंदुआ को पकड़ने के लिए ट्रैप केज लगाया गया है. साथ ही स्थल पर वन विभाग की टीम नियुक्त है एवं रेस्क्यू टीम अलर्ट पर है. उन्होंने लोगों से रात एवं सुबह के समय अकेले ना निकले को कहा है. बच्चों और बूढ़े लोगों का विशेष ध्यान रखने को कहा है. डीएफओ ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें. वन विभाग द्वारा रेस्क्यू का लगातार प्रयास किया जा रहा है. तेंदुआ संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना होने पर मोबाइल नंबर 7654053563, 9470651414, 6202438554, 9852737090 व 8757975527 पर संपर्क करें.

बता दें कि डेहरी के लाला कॉलोनी के एक घर में मंगलवार रात तेंदुआ घूस आया था. गृहस्वामिनी शिक्षिका शशि प्रभा ने उक्त तेंदुए को कमरे में उसके प्रवेश करते ही बाहर से बंद कर दिया. वन विभाग के रेस्क्यू के दौरान वह बाथरूम का रोशनदान तोड़ भाग निकला. जिसके बाद से वन विभाग लगातार आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here