डेहरी: एसडीएम ने हेल्थ सेंटर व बीआरसी का किया औचक निरीक्षण, महिला स्वास्थ्य कर्मी सहित तीन पाए गए अनुपस्थित

डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में सरकारी कार्यालय व हेल्थ सेंटर पर कर्मियों की अनुपस्थिति की शिकायत पर एसडीम सूर्य प्रताप सिंह ने शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिधौली का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चार महिला स्वास्थ्य कर्मियों में से तीन उपस्थित थीं. जबकि एक कर्मी आरआई शारदा कुमारी के टीकाकरण हेतु क्षेत्र में जाने की सूचना दी गई. निरीक्षण के दौरान सेंटर के महिला शौचालय की स्थिति उचित नहीं पाई गई एवं पीने के पीने का अभाव पाया गया. जिसके सुधार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी के उपाधीक्षक एवं सिविल सर्जन को निदेशित किया गया.

सी क्रम में बीआरसी डालमियानगर का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में बीआरसी डालमियानगर में कार्यरत एमडीएम ऑपरेटर ज्योति कुमारी की उपस्थिति दर्ज नहीं पाई गई. साथ ही वहां के परिचारी रामचन्द्र राम द्वारा उक्त कार्यालय में 6 जून से लगातार अनुपस्थित पाए गए. उपरोक्त कर्मियों के विरूद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु डीएम एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्राचार किया गया है. एसडीएम ने कहा कि कार्यालय में अनुपस्थित रहने वाले ऐसे कर्मियों पर लगातार ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here