रोहतास में वन विभाग ने छात्रों को कराई कैमूर वन्य जीव अभ्यारण्य की सैर, डैम पर पक्षियों के बारे में दी गई जानकारी

आजादी के अमृत महोत्सव एवं वन्यजीव सप्ताह के तहत रोहतास में वन विभाग कई कार्यक्रम करा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को चेनारी स्थित होली फैमली मिशन स्कूल में वन्यजीव सप्ताह का उद्घाटन डीएफओ प्रद्युमन गौरव ने किया. इसके बाद कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को कैमूर वन्य जीव अभ्यारण्य का सैर कराया और वन्य जीवों का मानव जीवन में महत्व समझाया. इसके बाद छात्र-छात्राओं को दुर्गावती डैम में विचरण कर रहे पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई. छात्रों के मन में अनेक प्रश्न आए जिन्हें वन रेंजर और अन्य अफसरों से पूछे.

डैम के पास ही वीडियो सत्र में फिल्म के माध्यम से भारत की वन्यजीव विविधता एवं यहां पाये जाने वाले पशु पक्षियों के बारे में छात्रों को बताया गया. वन्यजीवों की सुरक्षा में लगे वन विभाग के कर्मियों पर आधारित चलचित्र वनरक्षक भी छात्रों को दिखाया गया. उसके बाद वन एवं वन्यजीव के बारे में रोचक तथ्य तथा इंसान एवं वन के बीच संबंध की महत्ता के बारे में गोष्ठी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर प्रशिक्षु आईएफएस मनीष कुमार वर्मा, चेनारी रेंजर हेमचंद मिश्रा, वनपाल विनोद सिंह एवं शिक्षकगण समेत कई वनकर्मी मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here