रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के सासाराम-चौसा पथ पर सेमरियां गांव के समीप मंगलवार की देर रात सड़क पर दौड़ती ऑल्टो कार में चारों ओर अचानक आग लग गई. आग लगने की भनक लगते ही चालक समेत कार सवार चार लोगों ने कूदकर जान बचाई. पुलिस को सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तबतक कार जलकर राख हो चुकी थी.
कार में आग लगने की वजह शॉट-शर्किट बताई जा रही है. करगहर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि ऑल्टो पर सवार होकर कोचस के कुछ लोग सासाराम वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, इसी क्रम में सड़क पर रफ्तार से जा रही कार में अचानक आग लग गई. जानकारी मिलते ही कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सम्बन्ध में किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. विदित हो कि हाल के दिनों में सड़क पर दौड़ती कार में आग लगने की यह दूसरी घटना है. इसके पूर्व सासाराम के एनएच दो पर एक होटल व्यवसायी की कार में आग लग गई थी.