रोहतास जिले के दिनारा थाना की पुलिस ने दिनारा हाइवे के कुंड चौक से गुप्त सूचना के आधार पर एक कार की तलाशी ली. इस दौरान कार की सीट के नीचे व अन्य जगहों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. साथ ही कार सहित दो अंतरजिला शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. शराब बनारस से रोहतास के रास्ते सोनपुर ले जाया जा रहा था.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को बताया कि रोहतास पुलिस को सूचना मिली की दिनारा थाना क्षेत्र से शराब तस्कर कार में भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं. सूचना प्राप्त होते ही दिनारा थाना को नाकेबंदी कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. दिनारा थाना की पुलिस ने कुंड चौक के पास छापेमारी कर एक संदिग्ध कार को रोका. उक्त कार में लादे गए 10 पेटी में कुल 115 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अंतरजिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
साथ ही सारण जिले सोनपुर थाना के पहलेजा शाहपुर गांव के रविकांत कुमार एवं समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना के बेला गांव के राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तस्करी में प्रयुक्त की जा रही कार को भी जब्त कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्करों ने यह स्वीकार किया है कि वे शराब के धंधे में लेबे समय हैं. दोनों ने बताया कि जब्त शराब को बनारस से रोहतास के रास्ते सोनपुर ले जाने की योजना थी.