रोहतास जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा में चौथे दिन की परीक्षा भी शुक्रवार को सभी 60 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों को पूरी तरह से जांच की गई. इसके बाद ही केन्द्र के अंदर प्रवेश करने दिया गया. दिनभर उड़नदस्ता व गश्ती दल केन्द्रों का भ्रमण करती रही.
चौथे दिन पहली पाली में विज्ञान व कॉमर्स संकाय के अंग्रेजी की परीक्षा में 22419 की जगह 22153 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 266 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के इतिहास की परीक्षा में 27926 परीक्षार्थी की जगह 27487 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी, जबकि 439 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस दौरान कदाचार के आरोप में 12 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.
जिसमें पहली पाली में सासाराम के एसपी जैन कॉलेज में दो छात्र, दयानिधि इंटर स्कूल अमरा तालाब में दो छात्र एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज में एक छात्र को निष्कासित किया गया है. जबकि दूसरी पाली में बिक्रमगंज के डीएवी पब्लिक स्कूल तेंदुनी चौक बिक्रमगंज में सात छात्रा को निष्कासित किया गया है. वहीं परीक्षा शुरू होते ही अधिकारियों की टोली अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करती रही.
डीईओ संजीव कुमार, डेहरी में एसडीएम समीर सौरभ, एसडीपीओ नवजोत सिमी, बिक्रमगंज में एसडीएम प्रियंका रानी, एसडीपीओ शशिभूषण सिंह, सासाराम में एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार राय, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अमित कुमार के अलावा प्रशासन व पुलिस समेत अन्य अधिकारियों ने जिले के विभिन्न केंद्रों का दौरा कर परीक्षा का जायजा लिया.