रोहतास जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में मंगलवार को प्रभारी डीएम शेखर आनंद की अध्यक्षता में जिला जल और स्वच्छता समिति की बैठक हुई. जिसमें ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन का वित्तीय वर्ष 2023-24 में 50 पंचायतों में कार्य करने के लिए तैयार योजनाओं का अनुमोदन किया गया. साथ ही ठोस व तरल अपशिष्ठ प्रबंधन (एसएलडब्लूएम) की 50 पंचायतों में कार्य योजना के अनुसार एसबीएम (जी) मद में 15वीं वित्त आयोग व 6वीं वित्त आयोग से लगभग 17.42 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का कुल राशि का 60 प्रतिशत (6.28 करोड़) संबंधित ग्राम पंचायत क्रियान्वयन समिति के खाते में हस्तांतरित करने के लिए डीएम से अनुमोदन कराने हेतु विचार विमर्श किया गया. ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु सभी उपकरणों का विभाग को दिए गए निर्धारित मानक के अनुरूप क्रय करने की अनुमति दी गई. बैठक में सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जीविका एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.