रोहतास: पुलिस दबिश से 31 अभियुक्तों ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

रोहतास के एसपी आशीष भारती

रोहतास जिले में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने के हेतु गंभीर अपराध के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस समकालीन अभियान चला रही है. पुलिस दबिश के कारण पिछले दो दिनों के दौरान विभिन्न कांडों के 31 अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी रविवार को दी. उन्होंने बताया कि गम्भीर कांडों के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को ले तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है.

विशेष टीम द्वारा लगातार फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि दिनारा थाना क्षेत्र में दहेज अधिनियम के तहत फरार चल रहे पांच अभियुक्त बसंत साह, बलवंत साल, सुगन साह, ब्रहमदयाल साह व सावित्री साह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. इसी थाना के कांड संख्या 01/22 के 8 अभियुक्त सुरेन्द्र चौधरी, तुलसी चौधरी, बिरेन्द्र चौधरी, बाला चौधरी, मलिक चौधरी, मेरज चौधरी, धनन्जय चौधरी व दुलारी चौधरी ने भी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.

वहीं, शिवसागर थाना क्षेत्र के तीन कांडों में फरार चल रहे 11 अभियुक्त संतोष सिंह, चंदन सिंह, भगवान सिंह, जितेन्द्र राम, सोनु कुमार, गोरख राम, देवनंदन सिंह, करन राम, शंभू पांडेय, मंटू राम, रामप्रवेश महतो, अनिल यादव, संजू यादव, पिंकी देवी, शशिभूषण उपाध्याय, परमात्मा उपाध्याय, अजय पाठक व उदय पाठक ने न्यायालय में पुलिस दबिश के कारण आत्मसमर्पण कर दिया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here