लोकसभा चुनाव के सातवें यानी अंतिम चरण में गर्मी ने काफी परेशान किया. रोहतास जिले में चुनाव कराने आए नागालैंड के दो जवान समेत पांच पुलिसकर्मियों की मौत चुनाव ड्यूटी के दौरान हो गई है. जिला पुलिस ने इन जवानों को शहीद का दर्जा दिया है. जबकि, जिले में मतदान केंद्र से लेकर चौक-चौराहों पर तैनात 19 पुलिसकर्मी बीमार पड़ गए. उन्हें विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं, वोटिंग के दिन मतदान करने आए और मतदान करके लौट रहे तीन लोगों की मौत हो गई. मौत का कारण हीट वेव बताया जाता है.
एसपी विनित कुमार ने बताया कि नागालैंड के दो अर्द्धसैनिक जवानों (CAPF) की मौत हुई है. जबकि एक एएसआई एवं दो होमगार्ड जवान की भी मौत हुई है. बताया कि 1 जून को चुनाव ड्यूटी में तैनात नागालैण्ड भारतीय रिजर्व सैप के जवान 44 वर्षीय पिटलोही लोशो की मौत हो गई, वो नागालैण्ड के फेक जिला के फुचरो थाना क्षेत्र के कुचौरी के रहने वाले थे. 31 मई को नागालैण्ड भारतीय रिजर्व सैप के जवान निकेय सुमी उर्फ निकिये टीसुपु की मौत हुई थी, वो नागालैण्ड के जेन्हेवतो जिला के डिमापुर के रहने वाले थे. 31 मई को ही मुंगेर जिला बल के होमगार्ड जवान 54 वर्षीय सुभाष प्रसाद सिंह की मौत हुई थी, वो नया राम नगर थाना क्षेत्र के इटहरी के रहने वाले थे. 29 मई को मोतिहारी गृह रक्षक बल के होमगार्ड जवान 59 वर्षीय समीउल्लाह की मौत हुई थी, वो ढाका थाना क्षेत्र के गोवन्द्री के रहने वाले थे. जबकि 29 मई को ही नवगछिया जिला बल के एएसआई 53 वर्षीय देवनाथ राम की मौत हुई थी, वो भोजपुर जिला के बिहियां थाना क्षेत्र के अमराई नवादा के रहने वाले थे. एसपी ने कहा कि रोहतास पुलिस उक्त क्षति से मर्माहत है और मृत जवानों के परिजनों के साथ शोक में शामिल है.
वहीं, एक जून को मतदान के दिन अलग-अलग जगहों पर वोट देने आए तीन लोगों की मौत हो गई. सासाराम संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कोचस प्रखंड के कुछिला गांव में स्थित मतदान केंद्र के बाहर मूर्छित होकर गिर गया. केंद्र में उपस्थित मेडिकल टीम ने जांचों परांत उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कछला निवासी 50 वर्षीय लाल बच्चन पनेरी शनिवार को दोपहर में वोट डालने मतदान केंद्र पर आया था. तेज धूप के कारण उसका गला सूखने लगा और वह मुर्छित होकर केंद्र से बाहर गिर गया. सूचना पर जब तक मेडिकल टीम पहुंची तब तक उसने दम तोड़ दिया था. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त किया कि लाल बच्चन पनेरी की मौत लू लगने से हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
करगहर थाना क्षेत्र के सिवन ग्राम पंचायत के धनेज बूथ पर मतदान के दौरान महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि धनेज के रोगी सेठ की 65 वर्षीय पत्नी मुनेश्वरी देवी वोटिंग करने के लिए बूथ पर गई थी. मशीन से जैसे ही हटी मतदान कक्ष के दरवाजे के समीप मूर्छित होकर गिर पड़ी. सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम ने महिला की जांचकर मृत घोषित कर दिया. महिला के मौत के बाद ग्रामीण कुव्यवस्था को लेकर उग्र हो गए. बूथ पर लगभग 2 घंटे तक वोटिंग का कार्य ठप रहा. ग्रामीण ने आरोप लगाया कि प्रशासन के द्वारा बूथ पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई थी. ग्रामीणों ने बताया कि बूथ पर प्रशासन द्वारा मतदाताओं के लिए टेंट, वेटिंग रूम, पानी, ORS का घोल सहित कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी. जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों के के साथ-साथ मतदान कर्मियों के समझाने बुझाने के बाद पुनः वोटिंग का कार्य दोबारा शुरू हुआ था.
शिवसागर प्रखंड के उल्हों पंचायत के सिघनपुरा बूथ 192 से देकर लौट रहे एक मतदाता की संदिग्ध मौत हो गई. बताया जाता है कि लू लगने से उनकी मौत हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड्डी थाना क्षेत्र के वनवासियों के लिए पहाड़ के नीचे सिघनपुरा गांव में बूथ बना था. जहां वोट डाल कर गांव लौट रहे चपरी निवासी खोभारी सिंह की मौत हो गई. ग्रामीणों ने कहा कि जब शिवसागर के इस दुर्गम पहाड़ी पर प्राथमिक विद्यालय है तो वनवासियों को वर्षों से 28 किलोमीटर की दूरी तय कर सिघनपुरा वोट डालने आना पड़ता है. पंचायत के मुखिया मनोज पासवान ने बताया कि सभी वनवासियों को बूथ पर मतदान के उपरांत भोजन की व्यवस्था की गई थी. अपने मताधिकार का प्रयोग के उपरांत ही खोभारी सिंह मध्य दोपहर में घर चपरी के लिए निकल गया. गांव जाने के दौरान जिगनी लाठ पर उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि परिवार के सदस्यों को पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी गई. लेकिन, मना कर दिया. दाह संस्कार के लिए परिवार के सदस्यों को शव सौंप दिया गया है.