रोहतास: इंटर परीक्षा के पहले दिन दोनों पाली में 49,234 परीक्षार्थियों में से 511 रहे अनुपस्थित

डेहरी में परीक्षा केंद्र का जांच करती डेहरी एसडीएम चंद्रिमा अत्री

रोहतास जिले में के 60 केंद्रों पर प्रशासनिक व्यवस्था के बीच इंटर की परीक्षा बुधवार को शुरू हुई. आज पहली पाली में गणित की तो दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा थी. पहले दिन कुल 45 हजार 723 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. पहली पाली में 16 हजार 482 और दूसरी पाली में 29 हजार 241 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे.

जबकि, पहली पाली में 182 और दूसरी पाली में 329 समेत कुल 511 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. पहले दिन जिले में एक भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ. सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. परीक्षा के मुख्य द्वार पर ही तलाशी के बाद प्रवेश की अनुमति दी गई. कुछ परीक्षा केन्द्रों पर जूते और मोजे पहनकर आए परीक्षार्थियों को उनके जूते और मोजे उतरवाए गए. इसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री मिली. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और सशस्त्र बल तैनात रहे. परीक्षा की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई. साथ ही सीसीटीवी से निगरानी की गई.

तीनों अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किए. परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों की भीड़ लगी रही. परीक्षा केंद्र पर कोई मोटरसाइकिल से तो कोई अन्य वाहनों के जरिये पहुंच रहा था. जिससे सासाराम, बिक्रमगंज व डेहरी शहर के मुख्य सड़को पर अप्रत्याशित रूप से जाम देखा गया. सबसे ज्यादा समस्या पहली परीक्षा खत्म होने के बाद हुई जब सड़क पर भीड़ लगने के कारण यातायात बिल्कुल ठप्प पड़ गया. ऐसे में कई परीक्षार्थी वाहन छोड़कर परीक्षा केन्द्रों पर पैदल ही जाते दिखे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here