रोहतास में बीएफआईएल के कार्यालय में दिनदहाड़े 6.19 लाख की लूट

लूट रोहतास जिले के बिक्रमगंज के घनी बस्ती में शुक्रवार को अपराधियों ने हथियार का भय दिखा भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड (बीएफआईएल) के कार्यालय से 6 लाख 19 हजार 917 रुपए के लूट के घटना को अंजाम दिया है. कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा नहीं था. घटना के बारे में बताया जाता है कि बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय में ​​​​​​नासरीगंज रोड के आरएन गैस एजेंसी गली में भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में छह की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे.

उस समय बैंक में पांच कर्मी और एक महिला ग्राहक थी. अपराधियों ने सभी को बंधक बना कर एक कमरे में बंद कर लूट की घटना को अंजाम दिया. लगभग 20 मिनट लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना के बाद किसी तरह बैंक कर्मियों ने शोर मचाया. जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद एसडीपीओ शशिभूषण सिंह एवं प्रशिक्षु आईपीएस व बिक्रमगंज थानाध्यक्ष के रामदास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बैंककर्मियों से पूछताछ की.

यूनिट मैनेजर राम बालक सिंह ने बताया कि छह हथियारबंद अपराधी ने बैंक में एक साथ एंट्री ली थी. सभी ने अपने चेहरे पर नकाब लगाया था. हथियार के बल पर स्टाफ को रूम में बंद कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक से 6 लाख 19 हजार की लूट हुई है. जबकि बैंक में महिला स्वंय सहायता समूह की सदस्या से भी 35 हजार 500 रूपये लूट कर भाग निकले. बता दें कि मात्र 19 दिन में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में लूट की यह दूसरी घटना है, बेखौफ अपराधियों ने विगत 17 मई को बिक्रमगंज के व्यवहार न्यायालय के जज के घर मे दिनदहाड़े घुस लूट की घटना को अंजाम दे भागने में सफल रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here