सासाराम से अपहृत व्यवसायी कुदरा में बरामद, सात गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त सफारी, बाइक व पिस्टल जब्त; मांगी जा रही थी डेढ़ करोड़ फिरौती

रोहतास जिले के दरिगांव ओपी क्षेत्र के महारनियां से दो दिन पूर्व अपहृत होटल व्यवसायी मुन्ना सिंह को पुलिस ने मंगलवार को बरामद करते हुए घटना में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके सात सदस्यों को धर दबोचा है. घटना में प्रयोग की गई टाटा सफारी, मोटरसाईकिल, देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व छह मोबाईल फोन भी जब्त किए गए हैं. अपहरण के तार बिहार के वैशाली से लेकर यूपी के चंदौली जिले तक जुड़े हुए हैं.

जानकारी हो कि रविवार शाम सासाराम शहर के महेश होटल के मालिक मुन्ना चौधरी होटल से दूध लेने के लिए अपनी बाइक पर सवार होकर निकला था कि टाटा सफारी से पीछा कर रहे अपराधियों ने हाइवे से ही कुछ दूरी पर मारपीट कर उसे अगवा कर लिए. मुन्ना के अचानक गायब होने की खबर परिजनों ने दरिगांव पुलिस को सोमवार सुबह में दी. एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस घटना में शामिल उत्तरप्रदेश, बिहार के वैशाली सहित कैमूर और रोहतास के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि होटल व्यवसायी मुन्ना चौधरी को अगवा करने वाले गिरोह ने अपहृत के परिजनों से डेढ़ करोड़ की फिरौती की भी मांग की जा रही थी. तभी एसडीपीओ संतोष कुमार राय के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम उन तक पहुंचने में कामयाब रही. फिरौती के लिए आने वाले फोन को चिहिंत कर रोहतास पुलिस द्वारा अमित कुमार नामक अपराधी को चंदौली के अली नगर से गिरफ्तार किया गया. इसके पश्चात उसके निशानदेही पर वैशाली जिले के मंड़र्ठ गांव से सत्यम पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया.

इसके बाद रोहतास के मलाव गांव से आदित्य कुमार एवं अमरा तालाब से विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया. इन तीनों पूछताछ में अपहृत होटल व्यवसायी को कैमूर जिले के कुदरा में रखे जाने की बात कही. इनकी निशानदेही पर अपहृत मुन्ना चौधरी को कुदरा में एक बंद कमरे से बरामद कर लिया गया. इसके साथ कुदरा से बेदी कुमार को, नोखा से चंदन कुमार एवं रितेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. जिस सफारी गाड़ी BR24J-0007 से अपहरण को अंजाम दिया गया था, उसे भी शिवसागर टॉल के पास जब्त कर लिया गया.

साथ ही एक बाइक, देसी पिस्टल एवं दो कारतूस एवं 6 मोबाइल भी जब्त किया गया है. अमरा तलाव से गिरफ्तार विवेक पहले से भी सासाराम मुफस्सिल और दरिगांव थाना के कई अपराधिक घटनाओं में आरोपी रहा है. इसके अलावे बाकी के अपराधियों के अपराधी इतिहास खंगाले जा रहे हैं. अपराधियों के गिरोह का भंडाफोड़ करने वाले और अगवा व्यवसायी को बरामद करने वाले पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया है. एसपी ने कहा कि इस घटना की जांच अभी भी चल रही है. जिसमें होटल व्यवसायी मुन्ना की रेकी करने वालों की पहचान की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here