रोहतास: सिपू हत्याकांड में आरोपी शराब माफिया गिरफ्तार

रोहतास में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 2020 के जून के सिपु हत्याकांड के आरोपी तथा शराब माफिया चंदन राम उर्फ विल्टन राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि कोचस में गत 10 जून को भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी हुई थी. मामले में छह की गिरफ्तारी भी हुई थी, परंतु मुख्य सरगना चंदन राम पुलिस के हाथ नहीं लगा था. मामले को गंभीरता से लेते हुए सासाराम एएसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली की चंदन अपन गांव ममरेजपुर आया हुआ है. विशेष टीम ने ममरेजपुर गांव में छापेमारी की जहां से चंदन राम पुत्र लालमुनी राम को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी ने बताया कि चंदन राम कुख्यात सिपु हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जबकि उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियिम के तहत कोचस एवं करगहर थाने के आधा दर्जन से अधिक मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. वह अनेकों शराब कांड में अभियुक्त रहा है. जून 2020 में सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाराडीह में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान सिप्पू पटेल के रूप में हुई थी. वह करगहर थाना क्षेत्र के भलुनी का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक उसका आपराधिक इतिहास था और संभवत वर्चस्व की लड़ाई में उसकी हत्या के वारदात को अंजाम दिया गया था. एसपी ने बताया कि शेष शराब माफियाओं के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here