रोहतास: डेंगू को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग की बैठक, दिए निर्देश; मरीजों की संख्या 12 पहुंची, सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड तैयार

रोहतास में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच कलेक्ट्रेट के डीआरडीए सभागार में गुरुवार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने जिलास्तरीय बैठक की. जिसमें डेंगू के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए कई उपाय सुझाये गए. इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों एवं सभी बीडीओ को भी जिम्मेवारी दी गई. इसके साथ ही सभी विकास मित्रों, चौकीदारों को भी निर्देश दिया जाए कि वे घर-घर जाकर यह जानकारी बताए कि अपने घर के आसपास जल जमाव नहीं होने दें. गमले, कूलर, पुराने टायर आदि में पानी जमा नहीं होने दें.

बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि डेंगू संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से होती है. यह मच्छर दिन में काटता है एवं स्थिर साफ पानी में फैलता है. जिसमें तेज बुखार, बदन दर्द, सर एवं जोड़ों में दर्द, आँखों में पिछले हिस्से में दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे व चकते का निशान, नाक एवं मसूढ़ों से रक्त का स्राव जैसे लक्षण पाये जाते हैं. इससे बचाव के लिए दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. मच्छर मारने वाली दवा व क्रीम का प्रयोग दिन में भी करें. पूरे शरीर को ढ़कने वाले कपड़े का इस्तेमाल करें. घर के सभी कमरों का साफ सुथरा एवं हवादार बनाये रखें

बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन के एन तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी रोहतास, सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

इधर, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 12 डेंगू पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी लगातार डेंगू पॉजीटिव मिल रहे है. जिला स्वास्थ्य समिति ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सदर अस्पताल में मच्छरदानी युक्त 10 बेड का डेंगू वार्ड तैयार किया है. साथ ही बिक्रमगंज और डेहरी अनुमंडल अस्पताल में 5 बेड का वार्ड बनाया है. डेंगू जांच के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू किट उपलब्ध है.

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जय प्रकाश गौतम ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति पूरी तरह से तैयार है. डेंगू जांच किट और आवश्यक दवाइयों का भंडारण किया गया है. प्रतिदिन 10 से 15 लोगों की डेंगू की जांच की जा रही है. 13 सितंबर को जांच में एक भी पॉजीटिव मरीज नहीं पाए गए है. इसके पूर्व जिले में अब तक 12 पॉजीटिव मिले है, जिनका इलाज जारी है.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here