रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला में सोन नहर में मंगलवार को घड़ियाल देखा गया. इस दौरान अकोढ़ीगोला प्रेमनगर लख के समीप मुख्य नहर में स्नान कर रहा अकोढ़ीगोला का व्यवसायी मनोज कुमार इनकी चपेट में आने से बाल-बाल बचा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं वन विभाग की टीम को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.
जिसके बाद वन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि घड़ियाल देखने पर तत्काल वन विभाग को दें. शाम में डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि सोन कैनाल नहर में मथुरी पुल के पास लगभग 12 फीट लंबा घड़ियाल देखा गया है. इसकी सूचना पर वन विभाग की एक टीम भेजी गई थी. घड़ियाल को रेस्क्यू करने का प्रयास टीम ने किया है. मथुरी पुल से अकोढ़ी गोला दोमुहान लख तक लगभग 8 किलोमीटर की दूरी में शाम सात बजे तक घड़ियाल को रेस्क्यू करने का प्रयास टीम के द्वारा किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
कहा कि आखिरी बार उक्त घड़ियाल को गंगौली गांव के पास सोन कैनाल नहर में देखा गया है. आम जनों से अपील है कि नहर में नहीं जाएं. इसके साथ ही मवेशियों को भी नहर में नहीं भेजें, यह जानलेवा हो सकता है. नहर में कपड़ा धोने, बर्तन धोने, मवेशी धोने बिल्कुल न जाएं. यह घड़ियाल संरक्षित श्रेणी में है, इसलिए उसे नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास नहीं करें. यदि किसी को यह घड़ियाल दिखे तो वन विभाग के मोबाइल नंबर 6207262961 पर सूचना दें.