रोहतास पुलिस महकमे में एसपी विनीत कुमार ने फिर से फेरबदल किया है. धर्मपुरा ओपी प्रभारी सुरेंद्र बैठा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, बिक्रमगंज थानाध्यक्ष की कमान ललन कुमार को सौंपी गई है. एसपी ने बताया कि तत्कालीन बिक्रमगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पुलिस केंद्र में वापस करने का अनुरोध किया था. डीआईजी शाहाबाद के अनुमोदन पर उन्हें पुलिस केंद्र वापस बुलाया गया. उनकी जगह ललन कुमार को बिक्रमगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
एसपी ने बताया कि धर्मपुरा ओपी प्रभारी सुरेंद्र बैठा पर बिजली के 10 कांड को देरी से दर्ज करने पर कार्रवाई की गई है. मामले में नोखा सर्किल इंस्पेक्टर ने जांच कराई गई थी. जिनके रिपोर्ट के आधार पर धर्मपुरा ओपी प्रभारी सुरेंद्र बैठा को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन वापस किया गया है. बताया कि बिजली विभाग के द्वारा रेड करने के उपरांत तुरंत एफआईआर नहीं करके कई दिन बाद एफआईआर के लिए थाना पर आवेदन देने के कुछ मामले सामने आए हैं, जिसके बारे में जांच करके बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट जिले को भेजा जाएगा.