पॉलिटेक्निक कॉलेज डेहरी में छात्रावास का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में भवन निर्माण विभाग द्वारा 32 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनाए गए छात्रावास का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने बुधवार को पटना से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किए. जिसके बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रावास को पुरूष व महिला छात्रों के हवाले किया.

उद्घाटन के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में डीएम धर्मेन्द्र कुमार एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार थे. उदघाटन समारोह को ऑनलाइन अधिकारी देख रहे थे. प्राचार्य डा. विकास प्रसाद ने बताया कि इस कॉलेज में कुल 812 छात्र-छात्राएं विज्ञान एव प्रोद्यौगिकी का शिक्षा ग्रहण करते है. जिनके आवासीय स्तर पर रहने के लिए पूर्व से बालक के लिए 100 और बालिका के लिए 100 बेड का छात्रावास है.

लेकिन अन्य छात्र-छात्राओं को शहर में अलग-अलग स्थलो पर भाड़े पर कमरा लेकर रहना पड़ता था. अब अतरिक्त 500 बेड का छात्रावास तैयार हो जाने से 300 बालक एवं 200 बालिका आवासीय स्तर पर रह सकेंगे. कुल 700 छात्र छात्राओं को रहने के लिए आवास की व्यवस्था अब हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here