पांच घंटे सासाराम में रहेंगे सीएम, जीविका दीदियों से संवाद के बाद करेंगे चार जिलों की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को सासाराम आ रहे है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर फजलगंज स्टेडियम में जनसंवाद स्थल पर भव्य पंडाल एवं मंच का निर्माण अंतिम चरण में है. जहां मुख्यमंत्री जीविका दीदियों से संवाद करेंगे. जीविका दीदियां अलग-अलग पांच विषयों पर अपने अनुभवों व किये जा रहे कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगी. मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वागत गान की तैयारी की गयी है. फजलगंज स्टेडियम में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में शाहाबाद प्रक्षेत्र के चारों जिलों की समीक्षा बैठक की जाएगी. जिसमें मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग, दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम, हर घर नल जल योजना, नली गली पक्कीकरण योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान 2 के तहत निर्मित शौचालय व धान खरीद की समीक्षा की जाएगी.

जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाए जा रहे है. यह पूर्ण रूप से सरकारी कार्यक्रम है. सीमित संख्या में ही लोग इसमें शामिल होंगे. इसलिए ड्रॉप गेटों से अनुमति प्राप्त लोगों को ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. वीवीआईपी, वीआईपी, अधिकारी, पुलिस बल, जीविका दीदियां, मीडियाकर्मी व अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए अलग-अलग ड्रॉप गेट निर्धारित किए गए हैं. जहां जांच के बाद ही सभी को अंदर जाने दिया जाएगा. इससे पहले प्रवेश पत्र बनाए गए सभी लोगों की कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच भी करायी गयी है.

अगर आपको सोमवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से महिला बटालियन बेदा मोड़, गौरक्षणी पुल से पोस्ट ऑफिस चौक से होते हुए स्टेशन रोड, करगहर मोड़ व रौजा रोड आदि जगहों पर कोई काम है तो संभल कर ही घर से निकलें. क्योंकि सोमवार को सीएम के कार्यक्रम को लेकर इन सड़कों पर ट्रैफिक रोकी भी जा सकती है. इसको लेकर प्रशासन द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग जाएगी. पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. कलेक्ट्रेट में कर्मियों के अलावा अन्य लोगों के प्रवेश पर भी सोमवार को पाबंदी लगायी जा सकती है. इसको लेकर भी सजग रहना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: सुबह 11.00 बजे मुख्यमंत्री का महिला सशस्त्र बटालियन सासाराम स्थित हेलिपैड पर आगमन एवं गार्ड ऑफ़ ऑनर, 11.05 से 11.10 बजे तक हेलीपैड पर उपस्थित गणमान्य प्रतिनिधियों के द्वारा सौजन्यता प्रदर्शन, 11.15 बजे फजलगंज स्टेडियम में मुख्यमंत्री का आगमन, 11.10 से 11.15 बजे तक स्टॉल व फोटो गैलरी का निरीक्षण, 11.18 से 11.22 बजे तक जीविका दीदीयों द्वारा स्वागत गान, 11.23 से 11.27 बजे तक मुख्यमंत्री द्वारा समाज सुधार अभियान कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्धाटन, 11.27 से 11.29 बजे तक सीएम व गणमान्य लोगों का मंच पर मोमेंटो देकर स्वागत, 11.30 से 11.35 बजे तक अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन द्वारा स्वागत भाषण, 11.35 से 11.50 बजे जीविका दीदियों द्वारा अपने अनुभव को बैठक में साझा करना एवं जीविका दीदी के द्वारा मद्य निषेध का गाना, 11.50 से 11.55 बजे तक गृह विभाग बिहार द्वारा कार्यक्रम का संबोधन, 11.55 बजे से 12.00 बजे तक डीजीपी बिहार द्वारा कार्यक्रम का संबोधन, 12.00 से 12.07 बजे तक मुख्य सचिव बिहार द्वारा कार्यक्रम का संबोधन, 12.07 से 12.15 बजे तक मद्य निषेद, उत्पाद व निबंधन मंत्री सुनील कुमार द्वारा कार्यक्रम का संबोधन, 12.15 बजे से मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम का संबोधन शुरू, संबोधन के बाद जीविका के सीईओ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और इसके बाद मुख्यमंत्री का सर्किट हाउस में प्रस्थान.

इधर, जिले के प्रशासनिक व पुलिस अफसर भी सुरक्षा को लेकर जोर-शोर से जरूरी इंतजामों में लगे हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलिपैड से लेकर न्यू स्टेडियम, सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया. डीएम धर्मेंद्र कुमार एवं डीडीसी शेखर आनंद ने निर्माण एजेंसी को कई निर्देश भी दिए. शनिवार को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, डीआईजी पी कन्नन, एसपी आशीष भारती, डेहरी एसडीएम समीर सौरभ, सासाराम एसडीएम मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने भी सभास्थल का निरीक्षण किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here