तुतला भवनी ईको पर्यटन स्थल में चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों को किया जागरूक

तिलौथू प्रखंड में कैमूर पहाड़ी की तलहटी में अवस्थित तुतला भवानी ईको पर्यटन स्थल परिसर में ह्यूमुनिटी वेलफेयर काउंसिल एवं गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों ने पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता को लेकर आम लोगों एवं युवा वर्ग में प्रचार-प्रसार के लिए स्वच्छता अभियान चलाया एवं लोगो को जागरूक किया. जिसमें मां तुतला भवानी ईको पर्यटन स्थल क्षेत्र में गिरे-बिखरे प्लास्टिक के सामग्रियों को एकत्रित कर नष्ट किया गया.

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे ह्यूमुनिटी वेलफेयर काउंसिल के प्रोजेक्ट मैनेजर मनी राज सिंह ने बताया कि तुतला भवानी ईको पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. ऐसे में हम सबकी यह जिम्मेवारी बनती है कि हम इसे स्वच्छ एवं सुंदर रखें ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने. मौके पर पूजा कौशिक, अजय कुमार, राहुल कुमार, शिवानन्द शौंडिक, अल्तमश, पूर्विका शरण, अभिषेक, दीपक, मीमांसा शरण, अनिल, दीपाली सिन्हा, राजनंदनी प्रीति, प्रियांशु, तृप्ति, रेहान, फरहान, आकृति, पल्लवी, श्रीम्मी सिंह, शीलू रागनी, प्रगति, सोनाली व अंजली समेत वन विभाग के कर्मी मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here