देखरेख के अभाव में जर्जर हो रहा नोखा शहर का इकलौता सामुदायिक भवन

नोखा नगर परिषद के बस स्टैंड स्थित इकलौता सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार नहीं होने से खंडहर में तब्दील होते जा रहा है. एक समय था जब इस सामुदायिक भवन का उपयोग शादी विवाह एवं मीटिंग में होता था. उस समय इस सामुदायिक भवन में गरीब परिवार के लिए शादी विवाह में सहारा था, लेकिन पिछले कई वर्षों से जीर्णोद्धार नहीं होने से भवन खंडहर में तब्दील होता दिख रहा है. शादी विवाह व मीटिंग के लिए बने इस सामुदायिक भवन का उपयोग अब नगर परिषद द्वारा स्टोर रूम के रूप में उपयोग किया जाता है, लेकिन इसका रख रखाव नहीं होने के कारण आज यह सामुदायिक भवन बेकार हो गया है.

बरसात के दिनों में सामुदायिक भवन में पानी भी घुस जाने से अंदर का फर्श भी खराब हो गया है. बताते चले कि वर्ष 2002 में तत्कालीन सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह के मद से लगभग 7 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण कराया गया था. पिछले कई वर्षों से नगर परिषद द्वारा उसको सफाई के स्टोर रूम के रूप में उपयोग किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभिन्न अवसरों पर सामुदायिक भवन की जरूरत पड़ती है. पर नप द्वारा स्टोर के रूप में उसका प्रयोग किए जाने के कारण आम लोगों को प्रयोग के लिए नहीं मिल पाता है. ऐसी स्थिति में गरीब परिवार के लोगों को मन मसोस कर रह जाना पड़ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here