रोहतास: पंचायत, प्रखंड व जिलास्तर पर बनीं जैव विविधता प्रबंध समितियों का 25 जून को होगा सम्मेलन

रोहतास जिले में पहली बार पंचायत, प्रखंड एवं जिलास्तर पर बनीं जैव विविधता प्रबंध समितियों का सम्मेलन 25 जून को होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार करेंगे. सम्मेलन में क्षेत्र में पाए जाने वाले जैव संसाधनों के संरक्षण व उपयोग को विनियमित करने संबंधी विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा. समितियों को सुदृढ़ करने और उनकी जैव विविधता संरक्षण में सहभागिता सुनिश्चित करने पर चर्चा की जाएगी.

इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए रविवार को रोहतास डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर जैव विविधता प्रबंधन समितियों के माध्यम से जैव विविधता को बढ़ावा है. सम्मेलन में क्षेत्र में पाए जाने वाले जैव विविधता एवं वानिकी तथा पर्यावरण संबंधी विषय पर राज्य के जैव विविधता प्रबंधन समितियों की विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा. समितियों को सुदृढ़ करने और उनकी जैव विविधता संरक्षण में सहभागिता सुनिश्चित करने पर चर्चा की जाएगी.

इस ऑनलाइन सम्मेलन में जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय जैव विविधता प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य शामिल होगें. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में यह ऑनलाइन सम्मलेन कार्यक्रम जैव विविधता, कृषि, बागवानी, पशु एवं अन्य उत्पादन व्यवस्था में जैविक विविधता प्राकृतिक वन क्षेत्रों में जैव विविधता, जैव विविधता प्रबंधन समितियों की भूमिका, वानिकी, वन्यप्राणी, वृक्षारोपण एवं आद्रभूमि संरक्षण आदि विषयों पर आयोजित की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here