रोहतास जिले में अचानक हुई बेमौसम बारिश से रवि फसल को नुकसान होने को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है. बारिश से मौसम एक बार लोगों को ठंड का एहसास होने लगा. रविवार की देर रात से ही हल्की रुक रुक कर बारिश हो रही है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. सुबह होते ही किसान अपने खेतों की और दौड़ पड़े. हालांकि बारिश जिस रफ्तार से हुई, उससे बहुत नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन और बारिश रबी फसलों पर आफत बन सकती है.
सोमवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. बताते हैं कि जिले के लगभग सभी प्रखण्डों में 4 से 5 MM बारिश हुई. वहीं, थोड़े देर के लिए हुई बारिश ने सासाराम नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सासाराम शहर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. किचड़युक्त जलजमाव के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया.
कृषि केंद्र बिक्रमगंज के कृषि वैज्ञानिक आरके जलज ने कहा कि जिले के अधिकांश हिस्सों 4 से 5 एमएम बारिश की सूचना है. कुछ हिस्सों में अधिक बारिश भी है. इस वर्षा से मुख्यतः दलहन एवं तेलहन फसलों को नुकसान होगा. मुख्य रूप से चना, मसूर, तिलहन एवं खेसारी की फसल प्रभावित होगी. सब्जी में टमाटर की फसल प्रभावित होगी. अभी तक हुई बारिश से गेहूं की फसल को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कटिंग की अवधि बढ़ सकती है. राहत की बात है कि जिले में ओला वृष्टि नहीं हुई है, ओला पड़ने से फसल को भारी नुकसान हो सकता था. अगर और बारिश होती हैं तो गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है.