रोहतास: नहर में डूबे दूसरे किशोर का 36 घंटे बाद भी नहीं मिला शव, छोटे भाई को डूबते देख बड़ा बचाने के लिए कूदा था

सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगजीवन कैनाल नहर में नहौना-बराढ़ी पुल के समीप डूबे दो किशोरों में एक की खोजबीन जारी है. घटना के 36 घंटे बाद भी नहर में डूबे दूसरे किशोर आदित्य कुमार का शव नहीं मिला है. एनडीआरएफ की टीम गुरुवार को घटनास्थल के तीन किलोमीटर आगे तक नहर में खोजबीन कर चुकी है. डूबे किशोर की खोजबीन के लिए नहर का पानी कम किया गया है.

बताते हैं कि गर्मी की छुटि्टयों में आदित्य और रजनीश अपने माता-पिता के साथ दुर्गापुर गांव में फुआ के घर आए थे. जिन्हें शुक्रवार को वापस अपने गांव चंदनपुरा लौटना था. बुधवार की दोपहर दोनों के फुआ के घर का एक पड़ोसी बच्चा नहर में नहाने के लिए निकला था. जिसके पीछे-पीछे आदित्य और रजनीश भी आ गए. खेल-खेल में नहर पुल के पास बनी सीढ़ियों के सहारे नहारे के लिए पानी में उतरे जहां धार तेज होने के कारण सबसे पहले आदित्य का पैर पिछला और संतुलन बिगड़ गया. जो पानी के साथ बहने लगा.

जिसे बचाने के लिए रजनीश ने नहर में छलांग लगा दी. जबकि वह भी तैरना नहीं जानता था. जिसके कारण दोनों गहरे पानी में डूब गए. तीसरा किशोर भी उन्हें बचाने के लिए कूद था, लेकिन चिल्लाने पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों ने एक किशोर को तुरंत बाहर निकाल लिया. जबकि बुधवार को घंटों मशक्कत के बाद रजनीश कुमार का शव बरामद किया गया. आदित्य कुमार की तलाश अभी तक जारी है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here