रोहतास: इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम का डीजी ने किया निरीक्षण, इंमरजेंसी में 15 मिनट में पहुंचेगी पुलिस फोर्स, 24 घंटे मिलेगी सेवा

रोहतास जिले के डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम कार्यालय का गुरुवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डीजी एके आंबेडकर ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं इसके साथ आम-जन की समस्याओं को त्वरित रिस्पांस देते हुए उनकी हर संभव मदद करते हुए अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निष्पादन करने का निर्देश भी दिया.

मौके पर डीआइजी उपेंद्र कुमार शर्मा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो की कमांडेंट स्वप्नाजी मेश्राम, सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद, हेडक्वार्टर डीएसपी राजेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिन्हा, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक यादव समेत अन्य मौजूद थे. बता दें कि Emergency Response Support System (ERSS) के लागू हो जाने से जिले में किसी भी घटना या दुर्घटना अथवा आपात सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस की गश्ती गाड़ी चंद मिनटों में ही पहुंच जाएगी. इस सिस्टम के तहत किसी भी तरह की आपात स्थिति समेत घटना दुर्घटना की सूचना 112 नंबर पर देनी होगी.

इतना ही नहीं इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम को सूचित करने के लिए व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी का भी सहारा लिया जा सकेगा. रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम पुरे बिहार राज्य के साथ रोहतास जिले में भी लागू किया जा रहा है. डायल 112 के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को इमरजेंसी सुविधा के लिए लागू किया गया है. जो किसी भी व्यक्ति को पुलिस,फायर ब्रिगेड एवं अस्पताल से संबंधित सहायता पहुंचाने का इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम का मुख्य उद्देश्य है.

अभी रोहतास जिले में कुल 6 ERB वाहन स्वीकृत किए गए हैं जो कि बहुत जल्द ही रोहतास पुलिस को मिल जाएगी. ERB वाहन उपलब्ध होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर फिलहाल रोहतास जिले के खासकर शहरी क्षेत्र जैसे सासाराम नगर और डेहरी नगर में उपलब्ध कराया जाएगा. इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम की सेवा के लिए कोई भी व्यक्ति डायल 112 पर फोन करेंगे तो उन्हें 10 से 15 मिनट के भीतर उस स्थान पर रोहतास पुलिस पहुंचकर उनकी सहायता करेगी.

उन्होंने बताया कि यह आम-जन की सहायता के लिए एक महत्वकांक्षी योजना है और यह 24 घंटे आम-जन की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगी. इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम का कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पटना में बनाया गया है. उसी के द्वारा पूरे बिहार में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम की मॉनिटरिंग की जाएगी. जिससे आम लोगों को किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होने पर त्वरित पुलिस द्वारा सहायता और सपोर्ट मिलेगी.

जिले में यह सिस्टम जल्द ही लागू हो इसको लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय पटना में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, जिसमें जिले के नोडल पदाधिकारी हेडक्वार्टर डीएसपी राजेश कुमार सिंह के अलावा सीसीटीवी पर कार्यरत एक महिला कांस्टेबल भी शामिल हुई थी, ताकि वे जिले में लागू होने वाले इस नए सिस्टम में सहयोग कर सकें. जिले में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम लागू हो जाने के बाद आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों या लुटेरों का भाग पाना या बच पाना कठिन होगा. इसी तरह किसी भी दुर्घटना या घटना के घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाना भी संभव हो सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here