रोहतास में डीएम ने किन्नर समुदाय के लोगों के साथ की बैठक, आर्थिक-सामाजिक विकास के लिए जिलास्तरीय कमेटी गठित

रोहतास जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के साथ बुधवार को बैठक कर उनके समस्याओं को जाना. इस बैठक को ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है. बैठक में कई किन्नरों ने शिरकत की. बैठक में ट्रांसजेंडरों की सामाजिक-आर्थिक समस्याओं एवं उसके समाधान पर चर्चा हुई.

जिसके बाद डीएम ने जिले में निवास कर रहे थर्ड जेंडरों का सर्वे कराने का निर्देश डीडीसी को दिया, जिससे पता चल सके कि उनकी आबादी यहां पर कितनी है. साथ ही उन्हें यह निर्देश दिया गया कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं से ट्रांसजेंडरों को लाभान्वित करने की दिशा में उचित कार्रवाई करें. एडीएम राजस्व को निर्देश दिया गया है कि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद आवास योजना के लिए थर्ड जेंडरों को भूमि उपलब्ध कराई जाए. साथ ही डीएसओ को राशन कार्ड बनाने का टास्क सौंपा गया है.

वहीं सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक से समन्वय स्थापित कर किन्नरों को उपलब्ध कराई जाने वाली परिचय पत्र समेत अन्य सुविधाएं प्रदान करें. उनके आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए विशेष कमेटी गठित करने का निर्देश विशेष कार्य पदाधिकारी को दिया गया. कमेटी में आइसीडीएस डीपीओ, एडलीएम, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारी तथा नगर निगम सासाराम के आयुक्त सदस्य के रूप में होंगे.

विदित हो कि गत सप्ताह करहगर में निरीक्षण के दौरान किन्नरों ने डीएम के सामने अपनी समस्याएं रखी थी. तब डीएम ने उन्हें अपने कार्यालय में आमंत्रित कर उनके समस्याओं के समाधान का वादा किया था. आज डीएम ने किन्नरों के साथ बैठक कर किन्नरों से अपना वादा निभाया. किन्नरों ने डीएम का आभार जताया है. डीएम ने कहा कि हर वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याण योजनाओं का लाभ मिले, इसे ले जिला प्रशासन कटिबद्ध है. जो सुविधाएं आमलोगों को मिलती है, वहीं थर्ड जेंडरों को दिया जाएगा. बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता अनु कुमारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी सौरभ आलोक मौजूद थे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here