अचानक सदर अस्पताल पहुंच रोहतास डीएम ने किया निरीक्षण, एक डॉक्टर समेत 14 कर्मी ड्यूटी से मिले गायब, सभी का वेतन बंद; डीपीएम को शोकॉज

रोहतास जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल का बुधवार सुबह डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया. अचानक डीएम के पहुंचने से सदर अस्पताल में हडकंप मच गया. निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर समेत एक दर्जन कर्मी ड्यूटी से गायब पाए गए इन सब के वेतन पर रोक लगाते हुए शो-कॉज किया गया है. डीएम ने डीपीएम कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय व ट्रामा सेंटर पहुंचकर निरीक्षण किया.

डीएम सबसे पहले डीपीएम कार्यालय पहुंचे और उपस्थिति पुस्तिका उठाकर कर्मचारियों की हाजिरी लेने लगे. डीएम रजिस्टर में दर्ज कर्मचारी का नाम बोलते थे, उसके बाद संबंधित कर्मचारी अपनी उपस्थिति बताता था. जहां डीएम की हाजिरी में डॉक्टर समेत सात कर्मी अनुपस्थित पाए गए. इसके बाद डीएम सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे, जहां छह कर्मी अनुपस्थित पाए गए.

डीएम के निरीक्षण में डीपीएम कार्यालय में डॉक्टर नंद किशोर चतुर्वेदी, डीसीक्यूए राजीव कुमार, लिपिक सैयद इमाम मजहर, राजीव राय, कार्यपालक सहायक संयोग कुमार, परिचारी लालधारी सिंह व देवेन्द्र मोची अनुपस्थित थे. इसके साथ ही डीपीसी संजीव मधुकर बिना अनुमति के अवकाश पर पाए गए. इस संबंध में जिला परियोजना प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछा गया.

जबकि सिविल सर्जन कार्यालय में लिपिक संदीप कुमार, ब्रजेश कुमार, अंशु वाश, संतोष कुमार व राजीव कुमार अनुपस्थित थे. एसीएमओ कार्यालय में अर्जुन कुमार गुप्ता अनुपस्थित थे. जिसके बाद डीएम ने सभी अनुपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों के वेतन निकासी पर रोक लगा दिया है. साथ ही कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है कि अपने अधीनस्थ कार्यालय कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे एवं अनुपस्थित की स्थिति में कार्रवाई करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here