सासाराम: जीएनएम के साथ मारपीट मामले में डीएम ने चिकित्सक को किया शोकॉज

सदर अस्पताल सासाराम के आइसोलेशन वार्ड में रविवार को ड्यूटी पर तैनात जीएनएम अर्चना कुमारी के साथ मारपीट मामले में डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने संज्ञान लिया है. जीएनएम के साथ मारपीट करने वाले नेत्र चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार को शोकॉज जारी किया है. शोकॉज का जवाब तीन दिनों के भीतर देने का निर्देश दिया है एवं कहा गया है कि क्यों नहीं आपके लापरवाही पूर्ण व्यवहार के लिए आपकी संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जाए.

शो-कॉज में डीएम ने पूछा है कि 16 मई को आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत जीएनएम अर्चना कुमारी के साथ दुर्व्यवहार का मामला अपराध की श्रेणी में आता है. आपके इस कृत्य से आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत अन्य कर्मियों का मनोबल गिरता है. आप समय से कभी भी काम पर नहीं आते हैं. मरीजों का उपचार करने में आपकी कोई अभिरूचि नहीं दिखती है. मरीजों के साथ आपका व्यवहार चिकित्सक के अनुकूल नहीं है।.आपके कार्य के प्रति मरीजों व उनके परिजनों में रोष रहता है. जिसकी शिकायत कई बार मरीजों के परिजनों ने पहले भी उच्चाधिकारियों से की है. आप एक नेत्र चिकित्सक हैं. परंतु आप अपने सेवाकाल में इसका लाभ आमजनों को नहीं दिया है. उच्चाधिकारियों के आदेश का भी आपने उल्लंघन किया है. ऐसा प्रतीत होता है कि आप कार्य के प्रति लापरवाह हैं.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here