रोहतास: रामनवमी जुलूस के लिए लेना होगा लाईसेंस, सासाराम में 51 स्थल संवेदनशील क्षेत्र घोषित; बैठक में डीएम-एसपी ने पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

रोहतास जिले में रामनवमी पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को ले पुलिस अलर्ट है. पुलिस-प्रशासन ने दो टूक कहा है कि बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर कार्रवाई होगी. जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस अनिवार्य है. डीजे बजाने पर प्रतिबंध है. जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. ताकि, सारी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सके. इसके अलावे ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी. समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में शनिवार को डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई निर्णय लिए गए और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए. बैठक में एसपी विनीत कुमार, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अंचलवार एवं थानावार संवेदनशील स्थलों का बिन्दुवार रिपोर्ट प्रदर्शित किया गया. इसके बाद डीएम एवं एसपी द्वारा संबंधित सीओ और थानाध्यक्ष से प्रत्येक संवदेनशील एवं सामान्य स्थलों की जानकरी प्राप्त की गई. जिसमें यह जानकारी दी गई कि जिला मुख्यालय सासाराम में 51 स्थल संवेदनशील के रूप में चिह्नित किए गए हैं, जिसमें 18 अति संवेदनशील हैं. इस दौरान डीएम और एसपी ने कहा कि सभी स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की नियुक्ति की जाएगी. पुलिस बल द्वारा सतत गश्ती भी की जाएगी. संवेदनशल स्थलों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. डीएम और एसपी ने निर्देश दिया कि सभी जुलूस की विडियोग्राफी एवं ड्रोन द्वारा निगरानी की जाएगी.

प्रत्येक थाना कार्यक्षेत्र में जुलूस की संख्या एवं कितने लाईसेंस के आवेदन प्राप्त हुए हैं , इस संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन देने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया. डीएम और एसपी ने कहा कि किसी भी नए जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. रामनवमी के पूर्व के जुलूस की भी जानकारी ली गई. जुलूस की रूट, जुलूस की लंबाई एवं कितने लोग शामिल होंगे इसके संबंध में संबंधित बीडीओ से जानकारी मांगी गई.

बैठक में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के संदिग्ध एवं संभावित असामाजिक व्यक्तियों की सूची बनाने का निर्देश दिया. जुलूस के दौरान पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. थानास्तर पर अभिभावकों की बैठक कराने का निर्देश भी दिया गया है. डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है, अत: इसे देखते हुए ही सभी कार्य किए जाएंगे.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here