नोखा नगर परिषद की सारी कमेटियां भंग होने के बाद प्रशासक की नियुक्ति कर दी गई है. नगर पंचायत से नगर परिषद में प्रोन्नत होने के छह महीने पूरे होने पर नियमानुसार बोर्ड को भंग कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना नगर विकास एवं अवास विभाग की ओर से जारी कर दी गई है. जिसके बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार ने डीआरडीए डायरेक्टर मुमताज आलम को नवगठित नोखा नगर परिषद का प्रशासक नियुक्त किया है.
नगर विकास व आवास विभाग द्वारा नगर पंचायत नोखा को नगर परिषद में उत्क्रमित किया गया था. मंजूरी मिलने के छह माह के अंदर नियमानुकूल चुनाव कराना अनिवार्य माना गया है. अगर अधिसूचना से छह माह के अंदर किसी कारणवश चुनाव नहीं होते हैं तो वहां की सभी समितियों को भंग कर प्रशासक की नियुक्ति की जाती है. छह माह की अवधि पूरा होने के बाद भी चुनाव नहीं हुआ तो डीएम ने नगर निगम सासाराम व नगर परिषद नोखा को लेकर विभाग से मार्गदर्शन की मांग की थी. विभाग के जबाब के बाद डीएम ने उत्क्रमित नगर परिषद नोखा के सभी समितियों को भंग कर उसकी शक्ति का प्रयोग करने का अधिकार डीआरडीए डायरेक्टर मुमताज आलम को बतौर प्रशासक के रूप में दिया है.