पूमरे के महाप्रबंधक ने सासाराम स्टेशन का किया निरीक्षण, कहा- यात्रियों को जल्द मिलेगी स्वचालित सीढ़ी की सुविधा; यात्री की सुविधा और सेफ्टी पर रेलवे का फोकस

रोहतास में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश गुरुवार को बिक्रमगंज, गढ़नोखा एवं सासाराम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान जीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीरो, बिक्रमगंज, सासाराम आदि स्टेशनों के पुनर्विकास से संबंधित कार्यों का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. जीएम ने स्टेशन परिसर में यात्रियों की बैठने, पीने के पानी, टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया, पैनल रूम और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जीएम ने आरा-सासाराम-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड का निरीक्षण कर रेलवे ट्रैक, पुल व पुलियों आदि का गहन मुआयना भी किया गया.

निरीक्षण के बाद सासाराम स्टेशन पर उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सासाराम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द स्वचालित सीढ़ी की सुविधा मिलेगी. इससे संबंधित सारा सामान आ चुका है, जल्द ही इंस्टॉलेशन का काम शुरू किया जाएगा. सासाराम रेलवे स्टेशन के उत्तरी प्रवेश द्वार के पास भी यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर शुरू किया जाएगा. हाजीपुर जोन के सभी स्टेशनों पर पेयजल की व्यवस्था की गई है, ताकि गर्मी में किसी यात्री को परेशानी नहीं हो.

उन्होंने कहा कि सासाराम स्टेशन पर हाल के दिनों में कई यात्री ट्रेनों का ठहराव हुआ है, आगे भी नई ट्रेनों का ठहराव होगा. अमृत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन पर विकास कार्य चल रहा है. आने वाले दिनों में यात्री सुविधाओं में विस्तार ​होगा. कहा कि रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रीगण इन ट्रेनों से यात्रा कर अपनी यात्रा आरामदायक बना सकते हैं. जीएम ने निरीक्षण के दौरान यात्रियों से पूछताछ करके व्यवस्था की भी जानकारी ली.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here