सासाराम में एक कार्यक्रम में पहुंची लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जातीय जनगणना समय की आवश्यकता है वो होनी चाहिए. इससे आने वाले समय में सभी वर्गों को लाभ होगा. विकास योजनाओं को लागू करने में इससे मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने सराहनीय काम किया है.
कार्यक्रम में मीरा कुमार ने शहर पुरानी जीटी रोड पर स्थित बीपी मंडल प्रतिमा स्थल के पास स्थापित कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व शिक्षक स्वर्गीय शिव नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री और चेनारी विधायक मुरारी गौतम, दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता, करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्रा और जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव समेत अन्य मौजूद थे.
इसके बाद शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में आयोजित मूर्ति अनावरण समारोह बोलते हुए मीरा कुमार ने स्व शिव नारायण सिंह यादव के योगदान को याद किया. कहा कि वे उनके लिए पूजनीय है. उनके मूर्ति का अनावरण करना उनका सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि शिव नारायण बाबू जीवन भर कांग्रेसी रहे. कठिन हालात में भी उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी. वह हमेशा चट्टान की तरह पार्टी के साथ खड़े रहे. कहा कि सासाराम के लोग मेरे हृदय में है. इंडिया गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है. कार्यक्रम में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव एवं मंत्री मुरारी गौतम ने भी संबोधित किया.
विदित हो कि मीरा कुमार दो बार सासाराम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. गत दो चुनावों 2014 एवं 2019 में वह भाजपा के उम्मीदवार छेदी पासवान से पराजित हो गई थी. बढ़ती उम्र के कारण अब उनका अपने लोकसभा क्षेत्र में आना-जाना कम हो गया था. लेकिन 2023 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले वह आज अपने क्षेत्र में लौटी. ऐसे में उनके फिर से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है.