रोहतास: दोहरे हत्याकांड मामले में फरार चल रहे चार आरोपी गिरफ्तार, कट्टा व खोखा बरामद; टॉप-10 अपराधियों की सूची में किया गया था शामिल

रोहतास में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के दो माह पुराने मामले में चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार चारों अपराधकर्मियों का नाम जिले के टॉप-10 अपराधियों की दूसरी सूची में शामिल था. इस संबंध में जानकारी देते हुए सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने सोमवार को बताया कि बड्डी ओपी थाना क्षेत्र के आलमपुर के समीप स्थित खड़ेसरी आश्रम में अक्टूबर माह में दो लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. मामले में फरार रंगपुर दरिगांव निवासी धनजी कुमार उर्फ धनजी पासी, नंदजी बिंद, लवकुश कुमार और सूरज कुमार बिंद को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक कट्टा, तीन खोखा के अलावा एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.

एसडीपीओ ने बताया कि उक्त हत्याकांड के मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में अभियुक्तों में से नंदलाल यादव को लगभग एक माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है. वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में ही हत्या मामले में धनजी पासी के शामिल होने की बात सामने आने के बाद उसे अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था. नंदलाल यादव ने गिरफ्तारी के बाद अपने स्वीकारोक्ति बयान में धनजी पासी, नंदजी बिंद, लवकुश कुमार और सूरज कुमार बिंद का इस मामले में शामिल होने की बात बताई थी. इसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है. विदित हो कि 11 अक्टूबर 2023 की रात में आश्रम की छत पर सो रहे बड्डी ओपी क्षेत्र के पिठियांव निवासी सज्जन राय और आलमपुर निवासी नंद कुमार पासवान की गला रेत कर अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here