सासाराम: डायट भवन निर्माण में धांधली मामले में चार इंजीनियर बर्खास्त, तीन पर कार्रवाई की अनुशंसा, कंपनी ब्लैक लिस्टेड

सासाराम के बिहार शिक्षा परियोजना परिसर में 12.91 करोड़ की लागत से लागत से बने डायट भवन के अलावे गर्ल्स एवं ब्यायज हॉस्टल और स्टॉप क्वार्टर के निर्माण में हुई धांधली के मामले में बड़ी कार्रवाई के बाद सासाराम से लेकर पटना तक हड़कंप मचा हुआ है. अनियमितता के मामले उजागर होने के बाद चार इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है. जबकि तीन के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा किया गया है. इन अभियंताओं की बर्खास्तगी भी लगभग तय मानी जा रही है.

वहीं सत्येंद्र कुमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और सुपरविजन कंसलटेंट एजेंसी रौनक कंस्ट्रक्शन एंड कंसलटेंसी को दस वर्षों के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है. साथ ही दोनों कंपनियों की अग्रधन राशि क्रमश: 63 लाख 38 हजार 277 एवं 30 लाख 76 हजार 741 रुपए जब्त कर ली गई है. यह कार्रवाई बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक असंगबा चुबा आओ ने की है. जिसने अपने ही विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व दो कनीय अभियंता को बर्खास्त कर दिया है.

इसके अलावा निर्माण कार्य से जुड़े दूसरे विभाग के अन्य तीन इंजीनियरों की नौकरी समाप्त करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी से की अनुशंसा की गई है. इनमें सड़क निर्माण के कार्यपालक अभियंता व पीएचईडी के दो सहायक अभियंता शामिल है. गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व यहां पहुंचे शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने निरीक्षण के दौरान डायट के बने नवनिर्मित भवन की स्थिति को देख कार्य एजेंसी को तत्काल खामियों को दूर करने का निर्देश दिया था. उन्होंने आदेश दिया था कि एस्टीमेट के अनुसार जब तक बिल्डिंग का काम पूरा नहीं हो जाएगा तब तक हैंड ओवर नहीं लेना है.

परंतु अपर मुख्य सचिव के निर्देशों की अनदेखी कर भवन व उसके साथ बने बालक-बालिका छात्रावास को हैंडओवर लेने का कार्य डायट के प्राचार्य द्वारा किया गया. इसमें डायट के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य मानवेंद्र कुमार राय की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. क्योंकि, निर्माण कार्य के समय देख-रेख की जिम्मेवारी भी उनको दी गई थी. भवन को जल्दी हैंडओवर कराने को लेकर मानवेंद्र कुमार राय कुछ ज्यादा हीं बेचैन थे. 12.91 करोड़ की लागत से बने डायट के नए भवन को आखिर किसके दबाव में हैंडओवर लिया गया, यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here