रोहतास जिले के गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के खेल परिसर में 10वीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का रविवार को भव्य आगाज हुआ. बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में जिला हैंडबॉल संघ रोहतास द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन विभिन्न जिलों से आए 21 टीम के ढाई सौ महिला खिलाडियों के शानदार मार्चपास्ट से हुआ.
प्रतियोगिता में राज्य के 22 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं. मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने खिलाड़ियों के शानदार मार्च पास्ट के माध्यम से अभिवादन स्वीकार किया. आगत अतिथियों का स्वागत जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राय ने किया. प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी रोहिणी ने कराया. समारोह का संचालन रोहतास हैंडबॉल के सचिव विनय कृष्ण ने किया.
प्रारंभिक मैचों के बाद टीमों ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. आज खेले गए पहले मैच में सीवान ने मुंगेर को 9-1 से, सारण ने मधेपुरा को 10-0 से, बांका ने वैशाली को 4-1 से, बक्सर ने भोजपुर को 4-1 से, दरभंगा ने भागलपुर को 2-0 से, नवादा ने कैमूर को 9-3 से एवं अरवल ने मेजबान रोहतास को 9.0 से पराजित किया.
जबकि दूसरे कोर्ट पर मैच में शेखपुरा ने वैशाली को 4-2 से, बेगूसराय ने बक्सर को 9-0 से, पटना ने पूर्णिया को 8-1 से तथा बांका ने शेखपुरा को 1-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 7 मार्च को अपराहन तीन बजे से किया जाएगा. मौके पर जिला हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, रानू कुमार सिंह आदि मौजूद थे.