रोहतास: नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन

रोहतास जिले के जमुहार स्थिति गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में शनिवार को अतिमहत्वपूर्ण अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि तौर पर सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के पादप रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ गोपाल सिंह शामिल हुए.

व्याख्यान में उन्होंने मशरूम उत्पादन की उन्नत विधियों, कृषि प्रसार के माध्यम से किसानो को सही समाय में कृषि सम्बंधित उपयुक्त जानकारियों को उपलब्ध कराने एवं नयी शिक्षा नीति में वर्णित प्रावधानों को बड़े ही सरल भाषा में उल्लेखित किया. गोपाल नारायण सिंह विश्वविधालय के कुलपति प्रो एमएल वर्मा ने संस्थान के द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों की चर्चा की एवं भविष्य में संसथान द्वारा किसानो की उन्नति के लिए उठाये जाने वाले कार्यों को भी साझा किया.

देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने किसानो के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया और कृषि सम्बंधित नए आयामों की चर्चा की. गोपाल नारायण सिंहविश्वविद्यालय के कुलाधिपति के मुख्य सलाहकार एवं संचालक मंडल सदस्य प्रो हरिकेश सिंह ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया एवं कृषि में नए शोध कार्यों की चर्चा की.

स्वागत संबोधन नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो एपी सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के उपनिदेशक डॉ प्रशांत बिसेन ने किया. मौके पर विश्वविधालय के कुलसचिव डॉ आरएस जयसवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ कुमार अलोक प्रताप सिंह समेत संस्थान के शिक्षकगण मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here