रोहतास के कई इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले, दलहन-तिलहन को नुकसान

रोहतास जिले में गुरुवार को दोपहर में अचानक गरज-मलक के साथ तेज बारिश के साथ कई जगहों पर ओला गिरा है. ओला गिरने से नौहट्टा व सासाराम प्रखंड में दलहन, तिलहन व सब्जी के फसल को नुकसान की आशंका किसानों द्वारा जताई जा रही है. इसको लेकर किसानों में चिंता सताने लगी है.

किसानों का कहना है कि सरसो के पौधे में लगे फूल पूरी तरह झड़ गये हैं, तो चना, मसूर, अरहर आदि दलहन फसल को नुकसान पहुंचा है. हालांकि ओलावृष्टि सिर्फ दो से तीन मिनट तक हुई. लेकिन आसमान से बरसने वाले ओले बड़े थे. इससे दलहन और तेलहन फसल के नुकसान होने के अनुमान लगाये जा रहे हैं. ओलावृष्टि से दस मिनट के लिए सड़कें भी सुनी पड़ गई थी.

नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के तिउरा के किसान नारायण तिवारी, जयश्री साह, हरिद्वार सिंह व कृष्णबिहारी सिंह का कहना है कि गेंहू का नुकसान हुआ है. इनके अलावा दर्जनों किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा. किसानों ने बताया कि अचानक बड़े-बड़े ओला बरसने लगे जिससे तैयार राई व अरहर के फल टूटकर जमीन पर गिर गए. नौहट्टा सीओ रामप्रवेश राम ने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post