रोहतास में स्वास्थ्य विभाग को मिली 17 बेसिक व एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस

रोहतास जिला स्वास्थ्य विभाग को मुख्यालय पटना से 17 नए एंबुलेंस प्राप्त हुए हैं. जिसमें से 10 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एडवांस एंबुलेंस तथा 8 बेसिक एंबुलेंस शामिल हैं. शनिवार को सभी 17 एंबुलेंस सदर अस्पताल सासाराम पहुंचे.

सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त एंबुलेंस जिले के मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेगा. इन एंबुलेंस के सहारे अब मरीजों को समय पर इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि जिले को प्राप्त 17 एंबुलेंस में से 9 ऐसे हैं जिनमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

बताया कि एडवांस सपोर्ट सिस्टम के एम्बुलेंसों में ऑक्सीजन सुविधा के साथ वेंटिलेटर, कार्डियक मॉनिटर समेत कई अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. ये एंबुलेंस चिकित्सक की मौजदगी में गंभीर रोगियों के लिए चलंत गहन चिकित्सा केंद्र के तौर पर कार्य करेगा. बताया कि जिले को आवंटित एंबुलेंस में एक एडवांस एंबुलेंस अभी आना बाकी है. सिविल सर्जन की मानें तो पूर्व में भी जिले में 22 एंबुलेंस कार्यरत हैं. जिसमें से आठ एडवांस एंबुलेंस भी मरीजों के जीवन रक्षा में लगाए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here