रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की पढ़ाई को नए जोश के साथ शुरू किया गया है. पत्रकारिता के छात्रों के अभ्यास के लिए विश्वविद्यालय में नई तकनीक से लैस स्टूडियो बनाया गया है, जिससे बच्चे कैमरा और एंकरिंग की प्रैक्टिस कर सके.
पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार सिंह ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और रंगोत्सव को अपने जीवन में उतारने को कहा.कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग के छात्र अभिषेक पाठक ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन अपराजिता कुमारी ने किया. मौके पर विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव मिथिलेश कुमार सिंह, विभाग के प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस शैलेंद्र कुमार सिंह, संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश वर्मा, सहायक प्राध्यापक डॉ स्नेहआशीष वर्धन, सहायक प्राध्यापिका स्मृति के अलावे बीजेएमसी और एमजेएमसी के सभी सत्रों के छात्र मौजूद रहे.