कैमूर डीएम ने इन्द्रपुरी बराज व सोन नहर का किया निरीक्षण

कैमूर जिले के डीएम सावन कुमार द्वारा बुधवार को रोहतास के इंद्रपुरी बराज एवं सोन उच्चस्तरीय नहर प्रमंडल के मुख्य नहर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने बाणसागर व रिहंद से मिलने वाले पानी के इंद्रपुरी बराज पर पहुंचने को लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने इंद्रपुरी बराज से नहरों में छोड़े गए पानी व अन्य विभागीय मामले को लेकर जानकारियां ली.

अधिकारियों ने बताया कि अब नियंत्रण कक्ष से ऑटोमेटिक सिस्टम के माध्यम से पानी की पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा खरीफ के मौसम में ससमय पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं पानी को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश करने का निर्देश इंजीनियरों को दिया गया. इसके अलावा डीएम ने नहरों की साफ-सफाई एवं आवश्यकता अनुसार मरम्मती का कार्य ससमय पूर्ण कर कराने को कहा.

डीएम ने जाना कि सोन नहर प्रणाली की स्थिति क्या है, पानी नहरों में कैसे जाती है. आठ जिलों में पानी किस-किस प्रकार से छोड़ी जाती है. इंद्रपुरी बराज व सभी नहरों की स्थिति क्या है. इन सभी मुद्दों पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. निरीक्षण उपरांत कैमूर डीएम ने सासाराम होते कैमूर जाने वाले उच्चस्तरीय नहर का निरीक्षण किया. इन्द्रपुरी बराज से कैमूर जिले के लिए छोड़ा गया पानी उच्चस्तरीय नहर में पहुंच गया है. निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता सिंचाई निखिल कुमार, कार्यपालक अभियंता कुणाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here