कोचस सीएचसी प्रभारी को अररिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, पद के दुरुपयोग का मामला; कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

रोहतास जिले के कोचस प्रखंड मुख्यालय स्थित के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार को इंजुरी रिपोर्ट में छेड़छाड़ के मामले में अररिया पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. अररिया जिला के बौसी थाना की पुलिस ने कोचस थाना की पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की है.

बताया जाता है कि पुलिस सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोचस पहुंची, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के चेंबर में प्रवेश कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हड़कंप मच गया. चिकित्सक को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें कोचस थाना लाया गया. जहां आवश्यक कार्यवाही के बाद अररिया पुलिस उन्हें आपे साथ ले गई.

अररिया जिला के बौसी थाना के आईओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कांड संख्या 144/18 में यह कार्रवाई की गई है. तब डॉ विजय कुमार 2018 में रानी गंज रेफरल अस्पताल में चिकित्सक के पद पर कार्यरत थे, जहां अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जख्म प्रतिवेदन में छेड़छाड़ किया था. जहां पिडिता हिना कौसर ने उक्त थाना में मामला दर्ज कराई थी.

अररिया न्यायालय ने मामले को गंभीरता से देखते हुए पीड़िता के पक्ष को सही पाया. जिसके बाद कई अपराधिक साजिश समेत कई संगीन धाराओं के तहत चिकित्सक को दोषी पाए जाने के बाद कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. कोचस थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अररिया पुलिस ने चिकित्सक को गिरफ्तार कर आपने साथ ले गई है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here