रोहतास जिले के चेनारी में डाक बंगला परिसर में सोमवार को श्रम विभाग-श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने किया. कार्यक्रम में मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि राज्य के विकास के असली कर्णधार श्रमिक भाई हैं. इनके बिना किसी विकास कार्य की कल्पना नहीं की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि बिहार भवन व अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए ही श्रम संसाधन विभाग श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम अयोजित किया गया है. कहा कि प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के निर्माण कामगारों को सबल बनाए जाने के लिए राज्य में श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यरत हैं. कहा कि अधिक से अधिक श्रमिकों का निबंधन श्रम विभाग में हो तथा उन्हें रोजगार मिले इसपर सरकार का जोर है.
कार्यक्रम में मंत्री ने दुर्घटना में मृत्यु के शिकार हुए तीन मजदूरों के परिजनों को 8 लाख का चेक दिया. कन्या विवाह योजना के तहत 9 मजदूरों को 50-50 हजार का चेक दिया. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दुर्घटना में मृत दो मजदूरों के परिजनों को एक-एक लाख का चेक दिया गया. जबकि स्वाभाविक मृत्यु के तहत मालती देवी को 30 हजार का चेक दिया गया. वहीं विकलांगता के शिकार हुए मजदूर को 37 हजार 500 का चेक दिया गया.