पंचायत चुनाव को लेकर रोहतास जिले के वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी जिन्होंने अपने शस्त्रों की अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्रों का सत्यापन पिछले दिनों नहीं कराया है, वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को जिला प्रशासन ने एक और मौका दिया है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने इसके लिए आदेश जारी किया है. 26 व 27 सितंबर को शस्त्रों का सत्यापन कराने का आदेश दिया गया है. इसके लिए थानावार अंचलाधिकारी को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है.
जिला सूचना जननसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने कहा कि इसके पहले भी सत्यापन के लिए तिथि निर्धारित की गई थी. उन्होंने कहा कि बीते 9 से 12 सितंबर तक की अवधि में जिन व्यक्तियों ने अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किन्ही कारणवश नहीं कराया जा सका है, वे अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन उक्त तिथियों को संबंधित थाना पर उपस्थित होकर अवश्य करा लें. निर्धारित तिथि तक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराये जाने की स्थिति में शस्त्र नियमावली का उल्लंघन माना जाएगा तथा इसके लिए किसी प्रकार का स्पष्टीकरण मान्य नहीं होगा. ऐसे शस्त्र धारिकों की अनुज्ञप्ति निलंबित या रद्द करते हुए उनके शस्त्रों को संबंधित थाना के मालखाना में जमा कराए जाने की कार्रवाई की जाएगी.