नौहट्टा के जंगल में दिखा तेंदुआ, पानी के तलाश में पहुंचा था महादेव खोह

रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के कैमूर पहाड़ी के जंगल में स्थित महादेव खोह के पास सोमवार की रात एक तेंदुआ को देखा गया. जिसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी का फुटेज जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. कोई इसे बाघ, तो कोई चीता कह रहा है. हालांकि वन विभाग ने जांच के बताया कि उक्त स्थल पर तेंदुआ आया था.

बताया जाता है कि सोमवार रात में कैमूर पहाड़ी के जंगल में स्थित महादेव खोह में पानी की तलाश मे एक तेंदुआ पहुंच गया. तेंदुआ को देख कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. कुत्तों का शिकार करने के लिए तेंदुआ टूट पड़ा. कुत्ते ने महादेव खोह आश्रम मे घुसकर जान बचाया. कुत्ते जोर-जोर से भौंकने की आवाज सुन महादेव खोह आश्रम के पुजारी का लड़का राधासूत ने बाहर देखा तो कुत्तों के पीछे एक जानवर आया, जो उन पर भी गुर्राया. वो वहां से तुरंत अंदर आ गए.

इसके बाद उन्होंने आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग को देखा, तो उसमें उन्होंने बाघ जैसा जानवर दिखाई दिया. सूचना पर आसपास के गांवों में भय का माहौल हो गया. उन्होंने तुरंत मामले की सूचना वन विभाग को दी. मामले में रोहतास-कैमूर डीएफओ प्रद्युम्न गौरव ने बताया कि पदमार्क व सीसीटीवी फुटेज जांच में पाया गया कि उक्त स्थल पर तेंदुआ आया था. उन्होंने बताया कि रोहतास के जंगल में कई तेंदुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here