रोहतास: अभिषेक हत्याकांड का मास्टरमाइंड अभय कट्टा के साथ गिरफ्तार, दोस्तों ने ही की थी हत्या

रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के बादशाही पुल के समीप सासाराम शहर के गोपालगंज मड़ई मोहल्ला निवासी अभिषेक राज उर्फ किशन हत्याकांड में पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स रिपोर्ट व टावर लोकेशन के आधार पर अपराधियों तक पहुंची. उक्त हत्याकांड का मास्टरमाइंड अभय सिन्हा उर्फ सोना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो अभिषेक का दोस्त है. इस हत्या में उपयोग होनेवाला एक देसी कट्टा भी उसके निशानदेही पर बरामद किए गए हैं.

गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस के सामने कई राज उगला है. एसडीपीओ संतोष कुमार राय के मुताबिक इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों द्वारा साक्ष्य मिटाने का भरपूर प्रयास किया गया है. घटना स्थल के पास इनके मोबाइल टावर लोकेशन ने इनकी पहचान उजागर कर दी. जिससे पुलिस को इन तक पहुंचने में देर नहीं लगी. उन्होंने बताया कि अपराधी हत्या को अंजाम देने के बाद अभिषेक का भी मोबाइल फोन अपने साथ लेते गए.

जब सीडीआर खंगाला गया तो अभिषेक के मोबाइल के साथ-साथ दो अन्य मोबाइल नंबर का लोकेशन ठीक उसी जगह उसी समय होना पता चला. उसमें से एक नंबर अभय सिन्हा उर्फ सोना का मिला. इससे पुलिस का काम और आसान हो गया और सोना को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सोना शुरुआती पूछताछ में पुलिस को अलग-अलग मनगढंत कहानियां बताकर दो दिन तक गुमराह करता रहा. अंततः कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया.

सोना द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार घटना के दिन लगभग बारह बजे तक सभी एक साथ ही थे. इसके बाद दोनों अभिषेक को लेकर बादशाही पुल की तरफ गए जहां दोनों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया. अपराधियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए उसकी बाइक वहीं खड़ी कर दी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. पुलिस सोना की निशानदेही पर इस हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here