रोहतास के इस सरकारी विद्यालय को मिला फाइव स्टार रेटिंग, शिक्षा मंत्री करेंगे पुरस्कृत

बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2021 के लिए राज्य के 26 विद्यालयों का चयन हुआ है. इनमें रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड स्थित अपग्रेडड मध्य विद्यालय पतलुका ने राज्य में चौथा स्थान लाकर जिले का गौरव बढ़ाया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना की तरफ से इस विद्यालय को राज्य स्तरीय स्तर पर फाइव स्टार रेटिंग के साथ 98 अंक मिला है.

चयनित सभी 26 विद्यालयों को पांच मई को पटना के एक निजी होटल में शिक्षा विभाग के मंत्री के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि पटना के होटल लेमन ट्री में पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए डीईओ, समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ, सहायक अभियंता व चयनित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आमंत्रित किया गया है.

पतलुका विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में चौथे स्थान पर चयन होना इस विद्यालय के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हमलोगों की शिक्षा व विद्यालय के प्रति मेहनत रंग लाई. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के मुताबिक पुरस्कार के तौर पर स्कूलों को 50-50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं राज्य भर से 38 स्कूलों को फोर स्टार मिला है. इन स्कूलों को जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. जबकि फोर स्टार से नीचे यानी थ्री स्टार, टू स्टार और वन स्टार को सम्मानित नहीं किया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here