सासाराम सदर अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का किया गया मॉकड्रिल, 95.4 प्रतिशत ऑक्सीजन का हो रहा निर्माण

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए गुरुवार को सूबे के कई स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया. इसी कड़ी में सासाराम सदर अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का भी मॉकड्रिल किया गया. इस दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति की कैपेसिटी को भी जांच की गई तथा सभी मशीनें ठीक पाई गई. ऑक्सीजन प्लांट का प्रेशर और प्यूरिटी की घंटे-घंटे जांच की गई.

सदर अस्पताल के ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट से छह घंटे में 95.4 फीसदी शुद्ध ऑक्सीजन निर्माण कर रहा है, जो मानक अनुरूप है. मॉकड्रिल के दौरान अस्पताल अलर्ट मोड में रहा. ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट के मॉकड्रिल के लिए पूर्व से ही तैयारी की गई थी. निर्धारित समय सुबह नौ बजे प्लांट को चालू किया गया. प्लांट के चालू करने के साथ कर्मियों द्वारा मॉनिटरिंग शुरू कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी ऑक्सीजन प्लांट को देखने पहुंचे थे. प्लांट में बन रहे ऑक्सीजन की शुद्धता व प्रेशर की बार-बार जांच होती रही.

कर्मियों की मानें तो करीब पांच घंटे में प्लांट से 93 फीसदी शुद्धता के साथ ऑक्सीजन का उत्पादन होता रहा. छह घंटे में प्लांट के ऑक्सीजन की शुद्धता 95.4 फीसदी तक पहुंच गई थी. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि संयंत्र पूरी तरह से कारगर है और सामान्य तरह से प्रक्रिया भी कर रही है. बता दें कि पीएम केयर फंड से सासाराम के सदर अस्पताल में 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है. जिसका सफल मॉक-ड्रिल किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here