रोहतास: कंटेनर में लाकर छोड़ गए बंदरों से परेशान हुए चार गांवों के ग्रामीण, डीएफओ ने दिए एफआईआर के निर्देश

रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में पिछले दिनों से बंदरों ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है. गांव वालों ने वन विभाग में शिकायत की है. बरांव, कनेर, जखनी एवं विशुनपुरा के ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में एक भी बंदर नहीं था.

कुछ दिन पहले रात में एक कंटेनर में बंदर भर कर लाए गए और सासाराम-आरा रोड पर जखनी पुल के समीप सड़क पर छोड़ दिए गए. इसके बाद बंदर आस-पास के गांवों में चले गए. अब इन बंदरों ने लोगों का परेशान कर रखा है. बंदर बच्चों व महिलाओं पर हमला भी कर देते है. यही नहीं घरों के आंगन में घुस कर महिलाओं को डरा धमका कर रसोई घर तक पहुंच जा रहे हैं.

मामले में रोहतास-कैमूर डीएफओ प्रद्युम्न गौरव का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई है कि उनके गांव में बाहर से कंटेनर में लाकर बंदर छोड़ दिए गए है. दूसरे जिले से बंदर लाकर बंदर छोड़े गए हैं जो गंभीर मामला है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बंदर छोड़ने वालों की पहचान की जाएगी. वन विभाग की रेस्क्यू टीम बरांव गांव भेजी गई है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post